Description
कवि, साहित्यकार-जगत् में 'यशस्वी' उपनाम से प्रसिद्ध । १ सितम्बर सन् १९४४ ई. में, बिहार प्रान्तीय (मिथिलाञ्चल के ख्यातनामा दार्शनिक परिवार, 'अयाची-शंकर' के वंश में) ग्राम लालगंज (सरिसव) जनपद मधुबनी में जन्म। पिता स्व. कुन्दनाथ मिश्र के सान्निध्य में (उत्तर प्रदेश में) पारंपरिक और आधुनिक प्रणाली से शिक्षा-दीक्षा। शैक्षिक योग्यता नव्यव्या-करण शास्त्री। एम.ए. (हिन्दी तथा संस्कृत), एल.टी., पी-एच.डी. (संस्कृत), एम.एड.। विशिष्ट अध्ययन -काव्यशास्त्र । हिन्दी, संस्कृत और मैथिली में लेखन-कार्य ।
१. संस्कृत-शिक्षण-विधि में काव्यालि शैली के प्रवर्त्तक ।
२. आधुनिक संस्कृत एकांकियों (नाटिकाओं) के रचयिता । आकाशवाणी के संस्कृत नाटक कार्यक्रम के अग्रणी लेखक ।
३. पत्र-पत्रिकाओं में शताधिक रचनाएं, सांस्कृ-तिक लेख, कथा, ललित-निबंध, प्रकाशित ।
४. मैथिली में लगभग पाँच सौ धार्मिक कथाएं पटना से साप्ताहिक 'मिथिला मिहिर में (१९७६ से १९८४ तक) प्रकाशित ।
प्रकाशन (i) हिन्दी शिशुक्षुओं के लिए 'राष्ट्र भारती' नामक पुस्तक तीन भाग में १९८० ई. में । (ii) 'वाल्मीकि और कालिदास की काव्यकला' १९८९ ई. में (iii) 'नवमालती' (संस्कृत एकांकी संग्रह) १९९६ ई. में ।
कार्यानुभव - केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली (शिक्षा मंत्रालय की स्वायत्त संस्था) के अधीन १९७० ई. से हिन्दी, संस्कृत शिक्षण का अनुभव तथा गत दस वर्षों से प्राचार्य के रूप में शैक्षिक प्रशासन का अनुभव ।
सम्प्रति - राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली में परीक्षा उपनियन्त्रक के पद पर प्रतिनियुक्त ।