Description
'असामान्य मनोविज्ञान का परिचय' का प्रथम संस्करण आपके समक्ष है।
यह एक ऐसी पुस्तक है, जिसकी रचना भारतीय विश्वविद्यालयों में चार वर्षीय सेमेस्टर प्रणाली स्नातक पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए की गयी है। यह न सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि शिक्षकों के लिए भी काफी उपयोगी है। परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न भी प्रत्येक अध्याय के अंत में दिये गये हैं, जिससे विद्यार्थीगण काफी लाभान्वित होंगे।
इस पुस्तक में कुल पाँच अध्याय हैं, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषय-वस्तुओं पर चर्चा की गयी है। असामान्य मनोविज्ञान का परिचय, असामान्य व्यवहार एवं वर्गीकरण तंत्र, असामान्यता के मॉडल, मनोवैज्ञानिक विकृतियाँ और तंत्रिका विकासात्मक विकृतियाँ आदि विषयों पर तथ्यपूर्ण एवं सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये गये हैं।
डॉ० विकास कुमार वर्तमान में बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार के विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में प्राध्यापक के पद पर हैं।
इसके अलावा डॉ कुमार की मोतीलाल बनारसीदास से प्रकाशित अन्य पुस्तकें स्वास्थ्य मनोविज्ञान (2020), बाल विकास, अधिगम एवं शिक्षाशास्त्र (2020), आधुनिक पर्यावरणीय मनोविज्ञान (2023), विकासात्मक मनोविज्ञान का परिचय (2025), सामान्य मनोविज्ञान का परिचय (2025), समाज मनोविज्ञान का परिचय (2025) हैं।